[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

विश्वविद्यालय में नारा लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिताका हुआ आयोजन

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

विश्वविद्यालय में नारा लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिताका हुआ आयोजन .

जौनपुर।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचलविश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय में सोमवार को महिला सशक्तिकरण पर नारा लेखन एवं कविता पाठ प्रतियोगिता काआयोजन किया गया.मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने बताया कि  उत्तर प्रदेश शासनके निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत कुलपति प्रो. वंदना सिंह के संरक्षण में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र एवंराष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. मुरादअली ने कहा कि महिला सशक्तिकरण बहुत ही संवेदनशील विषय है और इस पर गहन चिंतन कीआवश्यकता है. डॉ.  इंद्रेश ने कहा है किमहिलाओं को सशक्त होने की आवश्यकता है, तभी राष्ट्रका विकास संभव है. राजेश कुमार ने अपने विचार साझा  किए. कार्यक्रम समन्वयक डॉ. समरीन तबस्सुम ने अतिथियों का स्वागत किया तथा सह संयोजक उद्देश्य सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकटकिया. इस अवसर पर डॉ. सुशील सिंह, प्रणकूर शुक्ला, सुनील मौर्य, शहाबुद्दीन राईन एवं डॉ.रितु विश्वकर्मा, डॉ. निशा पांडे, सृष्टि सिंह, यशी सिंह,दीपांजलि, अंकिता मिश्रा,आदि उपस्थित रहे.

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!