
गोंडा: महार्कुंभ को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी का विरोध शुरू हो गया है। इससे नाराज विहिप, बजरंगदल व केंद्रीय दुर्गा पूजा महासमिति के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पुतला फूंककर विरोध जताया।रामलीला मैदान मालवीय नगर में राकेश वर्मा गुड्डू के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकजुट हुए। सनातन का अपमान बंद करो, महाकुंभ का अपमान बंद करो, ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए लोग हनुमानगढ़ी चौराहे पर पहुंचे और ममता बनर्जी का पुतला जलाया। कहा कि अल्पसंख्यक वोट पाने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों व पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मध्य सनातन समाज, सनातनी परंपराओं, सनातन आयोजनों, पर्वों व महाकुंभ को अपमानित करने की प्रतियोगिता चल रही है। इसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, हिंदू समाज की सामूहिकता से सारे धर्मनिरपेक्ष दल भयभीत हैं। ऐसे में पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर वह सनातन का अपमान कर रहे हैं। इस मौके पर भरत गिरि, बाबा रामस्वरूप दास, बबलू वर्मा, आशीष मोदनवाल, संदीप यादव, श्यामजी मिश्र, ब्रह्मदत्त, विवेक तिवारी,उपस्थित रहे । कौशिक श्रीवास्तव जिला संवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज गोण्डा ।