
टीसीएस कंपनी के मैनेजर ने पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर अपनी जान दे दी. मरने से पहले 6.57 मिनट का एक वीडियो भी बनाया जिसमें उन्होंने कहा कि प्लीज मर्दों की भी सोचो, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे. बेचारे बहुत अकेले होते हैं.
मृतक के पिता नरेंद्र शर्मा ने सदर थाना में तहरीर दी है जिसमे बहू और उसके मायके वालों को जिम्मेदार ठहराया है.साथ ही सीएम पोर्टल पर शिकायत पत्र लिखा है.
जानकारी के मुताबिक डिफेंस कॉलोनी, सदर के रहने वाले मानव शर्मा टीसीएस कंपनी, मुंबई में रिक्रूटमेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उनके पिता नरेंद्र शर्मा एयरफोर्स से रिटायर हैं मानव शर्मा की शादी दिनांक 30 जनवरी 2024 को शादी हुई थी। शादी के बाद वे अपनी पत्नी को अपने साथ मुंबई ले गये.
आरोप है कि बहू अपने ब्वाय फ्रेंड से बात करती थी और उसी के साथ रहना चाहती थी। 23 फरवरी को मानव अपनी पत्नी को लेकर मुंबई से आगरा आया यहां से वह उसे छोड़ने बरहन ससुराल चला गया। वहां भी ससुरालीजनों ने उसे प्रताड़ित किया।
24 फरवरी की सुबह मानव शर्मा ने कमरे में पंखे पर फंदा लगाकर जान दे दी। सुसाईड करने से पहले मानव शर्मा ने 6.57 मिनट का एक वीडियो बनाया। जिसमे वह कह रहे हैं कि मर्दों की भी सोचो, प्लीज, मर्दों के बारे में कोई तो बात करे। बेचारे बहुत अकेले होते हैं, पापा मम्मी सॉरी, अक्कू सॉरी। मेरे जाते ही सब ठीक हो जाएगा, मेरी सुसाइड के बारे मेरे घरवालों को परेशान ना करें।