
नरसिंहपुर जिले के तहसील गाडरवारा के ग्राम इमलिया पिपरिया मेंयोगेश पिता नारायण चौधरी उम्र 19 वर्ष की रोड दुर्घटना से 15 2 2025 को मृत्यु हो गई थी जिसमें शिव का कुल परिवार के लिए तमाम समाज के लोग एकत्रित होकर आज 28 2 2025 को सभी लोगों ने मृतक आत्मा को शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमेंसमाज में फैली मृत्यु भोज जैसी कृति का विरोध कर समाज को नया संदेश दिया और इसमें मृत्यु भोज पूर्णता बंद करने का निर्णय लिया गया तथा लोगों को शिक्षा पर जोर देने का संदेश दिया मृत्यु भोज जैसी को प्रथा पर व्यर्थ खर्च करना गलत बतायामृत्यु भोज में जो खर्च होती है जिससे परिवार का एक सदस्य तो इस दुनिया से चला जाता है परंतु उसके परिवार के लोग कर्ज तले दवे हुए रहते हैं।