
पीलीभीत। पीलीभीत में आम आदमी पार्टी ने
सांसद/प्रदेश प्रभारी मा. संजय सिंह के निर्देशानुसार प्रांतीय आवाहन पर वृक्षारोपण किया।
पीलीभीत में आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं ने जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में रचनात्मक कार्यक्रम के अंतर्गत पीलीभीत शहर में बिलगवा रोड पर स्थित गणेश सिटी पार्क में सफाई कर वृक्षारोपण किया।
पार्क में पीपल,बरगद,नीम समेत शमी, गुलहड़,गुलाब आदि फूलों का पौधरोपण किया।
जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा जी ने कहा कि संघर्ष,लोगों के लिए लड़ना, लोगो के लिए समाजसेवा करना ही हमारी पहचान है। रचनात्मक कार्यक्रमों के तहत आम आदमी पार्टी उत्तरप्रदेश के जिलों में पार्को, नदियों, महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई,वृक्षारोपण का कार्य कर रही है।
कार्यक्रम का संयोजन कर रहे आप पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पूर्व प्रत्याशी पूरनपुर विधानसभा विनोद कुमार भारती ने कहा कि हम शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार इस तरह के कार्यक्रम पीलीभीत के अलग अलग क्षेत्रों में हर माह करेंगे।
कार्यक्रम में जिला महासचिव एड. संजय कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों में पीलीभीत में प्रत्याशी उतारेगी और ईमानदार और संघर्षशील प्रत्याशियों के रूप में हम बेहतर विकल्प लेकर जनता के बीच जायँगे।
जिलाध्यक्ष sc/st प्रकोष्ठ राम सिंह सोनकर, जिलाध्यक्ष पंचायत प्रकोष्ठ पूर्व प्रत्याशी पूरनपुर विधानसभा विनोद कुमार भारती, पीलीभीत विधानसभा अध्यक्ष एड.ओपी शास्त्री, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शकील अहमदन, प्रमोद भारती, उमेश कुमार, आशेराम आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।