
छत्तीसगढ:- बिलासपुर में यातायात के नियम किये गए सख्त। पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्माचारियों को बांटे हेलमेट। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार छग• के बिलासपुर में यातायात की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। अब बिलासपुर शहर में बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वालों को पेट्रोल नही दिया जायेगा । पुलिस अधीक्षक ने सभी पेट्रोल पंप के संचालकों को इस विषय में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को हेलमेट बांटे हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग बहुत ही आवश्यक होता है। यातायात नियमों को तोड़ने पर वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही हो सकती है। पुलिस सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं बचाव के लिए नगरिकों को जागरूक भी कर रही है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान हेलमेट वितरण अभियान भी चलाया जा रहा है।