A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

8 बजे के बाद अवैध रूप से बिक रही हैं शराब

आबकारी अधिकारी फोन भी नहीं उठाते

श्री गंगानगर(राकेशघिंटाला) सूरतगढ़ तहसील के सरदार पूरा खरता में रात 12 बजे तक बिकती है शराब ठेके वालो की मनमानी से अवैध रूप से बेचते है शराब अपनी मनमाने रेट में आबकारी अधिकारी मोन ठेकेदारों ने अवैध रूप से कई दुकान खोल रखी हैं जहां पर धड़ल्ले से सरेआम बेचते है शराब रात 8 बजे के बाद रेट हो जाते है डबल ग्रामीणों की माने तो अवैध रूप 7 ब्रांच खोल रखी है जिन पर श्याम होते ही महफिल सज जाती हैं ठेकेदारों की इतनी दादागिरी है कि कोई आवाज उठाए तो झूठा मुकदमा डलवा दो इससे साफ जाहिर होता है कि आबकारी विभाग की साफ मिलीभगत हैअधिकारियों से संपर्क करते हैं समस्याएं के लिए तो अधिकारी फोन भी नहीं उठाते! एक तरफ सरकार नशें के खिलाफ अभियान चला रही है इधर आबकारी विभाग ठंडे बस्ते में डाल रहे हैं बार बार शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं कर रहे जब सेल्समैन से अवैध रूप से बेचने ओर प्रिंट से अधिक रेट वसूलने का कारण पूछा तो साफ बोल रहे है आबकारी अधिकारियों लेते हैं अब सोचने वाली बात है कौन इन पर कार्यवाही करने ग्रामीण किन को बोले इससे साफ जाहिर है आबकारी विभाग की मिलीभगत के बिना कुछ नहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि श्याम के बाद भारतमला रोड़ पर भी इनकी ब्रांच खुल जाती हैं विभाग की अनदेखी साबित करती हैं अब देखते हैं विभाग क्या करता है

Back to top button
error: Content is protected !!