अंचल कार्यालय में शत प्रतिशत हो पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य
झारखंड, गोड्डा।
जिले के पथरगामा अंचल कार्यालय में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रितेश जयसवाल के द्वारा संयुक्त रूप से पथरगामा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति, आवंटन एवं व्यय पंजी, अंचल कार्यालय के कार्यों की प्रगति, भूमि जमाबंदी, दाखिल खारिज तथा सर्टिफिकेट मामलों के निष्पादन की स्थिति और अंचल से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान, उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने, अंचल में लंबित मामलों का त्वरित और पारदर्शी तरीके से निपटारा करने तथा अंचल परिसर को सुसज्जित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अंचल कार्यालय के सभी कमरों का निरीक्षण किया गया, और राजस्व उप निरीक्षक कार्यालय की साफ-सफाई को देखते हुए अपर समाहर्ता ने नाराजगी भी जाहिर की।
जिला प्रशासन के पदाधिकारी
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पथरगामा नितेश कुमार गौतम, अंचलाधिकारी पथरगामा कोकिला कुमारी सहित अंचल कार्यालय के अन्य कर्मीगण उपस्थित थे।