A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्रसमाचार

महाराष्ट्र विधानसभा में कल 2025-26 के लिए बजट पेश किया गया

वंदेभारत लाइवटीवी न्यूज:- महाराष्ट्र राज्य विधानसभा में कल 10 मार्च को राज्य का 2025-26 के लिए बजट पेश किया। बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी ने दोनों उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं अजित पवार जी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता की। वार्ता में मुख्यमंत्री ने बजट को राज्य को तरक्की के रास्ते पर ले जाने वाला बजट बताया। मुख्यमंत्री देवेंद्र जी ने कहा कि राजकोषीय घाटा को कम करते हुए बजट प्रस्तुत किया गया । मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट के पांच स्तंभ है- कृषि, उद्योग, बुनियादी ढांचा ,रोजगार ,सामाजिक विकास। इस बजट में आरटिफिशल इंटेलिजेंस और बायोटेक ड्रोन जैसी तकनीकि टर भी जोर दिया गया है। उन्होने कहा कि बजट में बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की भी योजना है। मुख्यमंत्री जी ने कहा यह बजट विकास की ओर अग्रसर होते हुए रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा देने वाला बजट है। महाराष्ट्र सरकार महिला स्वरोजगार को आगे बढ़ाना चाहती है। कृषि विकास पर इसमें ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र औद्योगिक विकास विदेशी निवेश स्टार्टअप और जीएसटी के कारण अग्रणी राज्य बना रहेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!