
कोटा/ गायत्री साधना आश्रम बोरखेड़ा में 64 व 109 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 11 से 14 फरवरी तक चलेगा, अखिल भारतीय कौशिक गायत्री साधना आश्रम बोरखेड़ा के प्रधान संचालक यज्ञदत हाड़ा ने बताया कि 11 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे गीता भवन से शोभायात्रा निकाली जाएगी, 6:00 मंगला आरती रात को भजन संध्या व प्रवचन होंगे, 12 व 13 फरवरी को सुबह मंगला आरती सुबह 8:00 बजे देव पूजन सुबह 11:00 गायत्री महायज्ञ तीन से 5:00 बजे तक योजनाओं की जानकारी देंगे विद्वानों संतो के प्रवचन होंगे