
सीकर. जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल सिंह के निर्देशन में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालासर बस स्टैंड पर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में तिमाही प्रगति रिपोर्ट को जांचकर सुधारात्मक दिशा निर्देश दिए। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट के अंतर्गत यूवीन पोर्टल पर सभी बच्चों का प्री रजिस्ट्रेशन करके सर्विसेज देना सुनिश्चित करवाया।
आरसीएचओ डॉ. विशाल सिंह ने बताया कि बच्चा किसी भी जगह टीकाकरण करवायें स्वास्थ्यकर्मी उसको टीकाकृत करके पोर्टल पर अवश्य इंद्राज करें। शहरी जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रदीप चाहर ने एनसीडी कार्यक्रम ई-केवाईसी, मौसमी बीमारियां, आउटरेज कैंप, सहित प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की। डब्ल्यूएचओ मॉनिटर भोलाराम कुमावत ने हैड काउंट सर्वे को लगातार अपडेट रखते हुए टीकाकरण की अपडेटेड ड्यू लिस्ट सभी आशाओं को रखने के बारे में बताया, जिससे कोई भी बच्चा टीकाकरण से नहीं छूट पाएं। सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर अश्विनी पारीक ने टीबी रोग के लिए स्क्रीनिंग करके उनको निक्षय सॉफ्टवेयर पर सभी की निक्षय आईडी बनवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान यूपीएचसी सालासर बस स्टैंड के चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश कमलानी, लेखाकार श्याम पारीक सहित सभी एएनएम व आशा सहयोगिनी मौजूद रही।