
*
उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा उद्यमिता विकास केंद्र मध्य प्रदेश (सेडमेप) के सहयोग से पंडित अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय जयसिंहनगर, जिला-शहडोल में दिनांक 11 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक महिला आत्मरक्षा के लिए कराते प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ | यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी जी के कुशल मार्गदर्शन एवं पी एम ऊषा प्रभारी श्री गजेन्द्र परते के निर्देशन में प्रारंभ किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से हुई | कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. द्विवेदी जी ने बताया कि महाविद्यालय का चयन पीएम उषा योजना के तहत किया हुआ है जिसके अंतर्गत सेमिनार, वेबीनार, वर्कशॉप, आत्म सुरक्षा, शैक्षणिक भ्रमण आदि कार्यक्रम होना है, इस कराते प्रशिक्षण कार्यक्रम से छात्राएं आत्मरक्षा के गुण सीख कर अपनी रक्षा कर सकेंगी तथा उनमें आत्मविश्वास आएगा | पीएम उषा योजना के नोडल अधिकारी श्री गजेंद्र परते ने पीएम उषा योजना की जानकारी दी तथा बताया कि पीएम उषा योजना के अंतर्गत सॉफ्ट कंपोनेंट के कंपोनेंट 3 के तहत महाविद्यालय में 50 छात्राओं का प्रशिक्षण (सेडमैप) के द्वारा दिया जाना है | साथ ही सेडमैप के जिला समन्वयक श्री रवि कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में महाविद्यालय की चयनित 50 छात्राओं को निशुल्क कराते कौशल संबंधी प्रशिक्षण की जानकारी प्रदान की और उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण के बाद सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे | कराते प्रशिक्षक श्री सरमन सिंह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट ने कराते की तकनीक के बारे में छात्राओं को जानकारी दी, साथ ही कराते के प्रारंभिक चरणों को भौतिक रूप से सिखाया । आज के उद्घाटन सत्र में डॉ. लवकुश दीपेंद्र, सहायक प्राध्यापक, श्री उत्तम सिंह सहायक प्राध्यापक एवं श्री दिलीप शुक्ला क्रीड़ा अधिकारी, ने प्रशिक्षण हेतु छात्राओं को प्रोत्साहित किया । शुभारंभ कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं मीडिया जगत के पत्रकार श्री राकेश गुप्ता, श्री रवि प्रकाश शुक्ला व श्री दिलीप कुमार मरावी सहित महाविद्यालय की छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही, कार्यक्रम का आभार श्री गजेंद्र परते नोडल अधिकारी पीएम उषा योजना ने व्यक्त किया ।