[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकिशनगंजखगडियादरभंगापूर्णियाबिहारबेगुसरायबेतियाभाबुआमधुबनीमधेपुराराजनीतिराजनीति और प्रशासनसबसे हाल की खबरेंसमाचारसारनसीतामणिसीवान

प्रशांत किशोर का बड़ा बयान बिहार की जनता बदलाव चाहती है, बिहार में बदलाव होना तय है..बदलाव का वाहक कौन होगा यह जनता तय करेगी*

किसी भी परिस्थिति में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे यह तय है*

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

*प्रशांत किशोर का बड़ा बयान बिहार की जनता बदलाव चाहती है, बिहार में बदलाव होना तय है..बदलाव का वाहक कौन होगा यह जनता तय करेगी*

*कहा – किसी भी परिस्थिति में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे यह तय है*

 

 

*पटना* : बिहार की राजनीति में बदलाव की लहर तेज हो गई है। प्रशांत किशोर का कहना है कि नवंबर के बाद किसी भी परिस्थिति में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। जनता अब बदलाव चाहती है और जन सुराज इसी सोच को हर घर तक पहुंचाने में जुटा है।

 

प्रशांत किशोर का दावा है कि बिहार के लोग अब मजबूरी में वोट नहीं देंगे, क्योंकि अगले छह महीनों में उन्हें एक नया राजनीतिक विकल्प मिलेगा। पहले जनता जेडीयू, भाजपा या राजद के बीच उलझी रहती थी, लेकिन अब वे विकास, रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दों को ध्यान में रखकर निर्णय लेंगे।

 

अगर एनडीए सत्ता में आता है, तो भाजपा अपने मुख्यमंत्री का चेहरा लाएगी। अगर एनडीए हारता है, तब भी नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। इसका मतलब साफ है कि बिहार की राजनीति में एक नया चेहरा ही मुख्यमंत्री बनेगा।

 

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि बदलाव का वाहक कौन बनेगा? जनता किसे अपना नेता चुनेगी? चुनाव नतीजे कुछ भी हों, लेकिन एक बात तय है—नीतीश कुमार मुख्यमंत्री न

हीं रहेंगे।

[yop_poll id="10"]

Ganesh Choudhary

कोशी न्यूज& All India Media Association राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण मीडिया प्रभारी{कोशी प्रमंडल}
Back to top button
error: Content is protected !!