कोरियाछत्तीसगढ़

*जिला पंचायत कोरिया का प्रथम सममिलन 12 मार्च को आयोजित*

 

 

कोरिया, 11 मार्च 2025/जिला पंचायत कोरिया के नवनिर्वाचित पदधारियों के कार्यभार ग्रहण समारोह एवं प्रथम सम्मिलन का आयोजन 12 मार्च 2025 को किया जाएगा। यह बैठक दोपहर 01 बजे जिला पंचायत के ऑडिटोरियम (मंथन कक्ष) में संपन्न होगी।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैकुंठपुर के विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े, भरतपुर सोनहत विधानसभा के विधायक श्रीमती रेणुका सिंह होंगे जबकि अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मोहित पैकरा और विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपाध्यक्ष श्रीमती वन्दना राजवाड़े, श्रीमती सौभाग्यवती सिंह कुसरो, श्रीमती संगीता सोनवानी, श्रीमती शिव कुमारी, श्रीमती गीता राजवाड़े, श्रीमती सुषमा कोराम, श्रीमती स्नेहलता गोंड, श्री राजेश कुमार साहू एवं श्री सुरेश कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे।

 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, य सम्मिलन छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम, 1993 की धारा-34 तथा धारा-44 के प्रावधानों के तहत आयोजित किया जा रहा है। इसके संचालन हेतु छत्तीसगढ़ पंचायत (सम्मिलन प्रक्रिया तथा कार्य संचालन) नियम, 1994 का पालन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण सम्मिलन के जरिए नवगठित पंचायत की आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की जाएगी, जिससे जिले के विकास कार्यों को गति मिल सकेगी।

Back to top button
error: Content is protected !!