
कोरबा :-आज दिनांक 09/03/2025 ग्राम पंचायत कुरूडीह में एक्सटेंसन रिफार्म्स (आत्मा) योजना वर्ष 2024-25 के तहत् आयोजित फार्मर इंट्रेस्टेड ग्रुप (एफ-आई-जी) के योजना कोरबा अन्तर्गत कुरूडीह ग्राम के 15 कृषक महिलाओ को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री जी-एल- खुंटे के द्वारा उक्त योजना की जानकारी देते हुए आज सब्जी भाजी की बीज वितरण किया गया जिसमें सभी बीजें हाईब्रिड कंपनी की थी।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री जी–एल– खुंटे ने उक्त योजना के अन्तर्गत कृषक महिलाओं को मिलने वाली बीजों की जानकारी देते हुए बताया कि योजनान्तर्गत मिलने वाली बीज मूली, बरबट्टी, धनिया, लौकी, लालभाजी, चेंचभाजी, खेड़ा, तोरई अन्य शामिल ।इस अवसर पर एक्सटेंसन रिफार्म्स (आत्मा) योजना वर्ष 2024-25 के तहत् आयोजित फार्मर इंट्रेस्टेड ग्रुप (एफ–आई–जी) की जानकारी लेने के लिए बड़ी संख्या में ग्राम के कृषक महिला पुरूष सभी उपस्थित थे।