A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़बलौदा बाजारमहासमुंदरायगढ़रायपुर

सरसींवा पोस्ट ऑफिस मे फिर से 13 लाख रुपये का घोटाला

सारंगढ़(पेंड्रावन)संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे, 8 मार्च 2025// जिले के सरसीवां पोस्ट ऑफिस में वित्तीय अनियमितता का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ ही दिनों पहले यहां के एक छोटे दुकानदार जयंत अग्रवाल के खाते से 15 लाख रुपये गायब होने की खबर सामने आई थी। अब तीन और खाताधारक भी धोखाधड़ी का शिकार हो गयें हैं। इस घोटाले के खबर प्रकाशित होने के बाद खाता धारकों में हड़कंप मच गया। सरसींवा पोस्ट ऑफिस में हो रही इस धोखाधड़ी का खुलासा होते ही लोग अपने खातों की जांच कराने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंचने लगे। खाताधारकों को डर है कि कहीं उनके खाते से भी रकम गायब न हो गई हो इस बीच तीन खाताधारकों ने अपने खातों से लाखों रुपये गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें लेनमती सोनवानी ग्राम जोरापाली के खाते से ₹2 लाख 55 हजार गायब हो गयें। बुधराम साहू निवासी सरसीवा ₹5 लाख की फर्जी एंट्री कर पासबुक में दिखाया गया मगर असल में रकम खाते में जमा ही नहीं हुई। वहीं पूर्णिमा पांडेय के खाते में ₹ 6,36,162 जमा थे, लेकिन जब उन्होंने बैलेंस चेक किया तो सिर्फ ₹6,161 बचे थे।

जब पीड़िता पूर्णिमा पांडेय के बेटे आकाश पांडेय ने पोस्ट ऑफिस के उपडाक पाल खीरसिंह सूर्यवंशी से संपर्क किया, तो गैर शास. कर्मचारी खीलेश्वर परमार की भूमिका संदेहास्पद लगी। परमार कई दिनों से पोस्ट ऑफिस नहीं आ रहा था, और जब फोन पर उससे बात की गई, तो उसने हैरान करने वाला जवाब दिया। गायब हुई राशि वापस खाते में डाल दी जाएगी। इतना ही नहींSMS के जरिए भी झूठा आश्वासन दिया गया। कल जमा हो जाएगा, आज के लिए रिक्वेस्ट है। अब सवाल यह उठता है कि एक ही पोस्ट ऑफिस में इतनी बड़ी रकम की हेराफेरी हो सकती है? खाताधारकों के जान कारी बिना इतनी बड़ी रकम कैसे निकाली गई? क्या इस में कोई बड़ा गिरोह शामिल है ? इस घोटाले में शामिल अपराधी के खिलाफ क्या कानूनी कार्यवाही होती है ?

Back to top button
error: Content is protected !!