A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़महासमुंद

जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में एसएमडीसी शाला प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न

जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में एसएमडीसी शाला प्रबंध समिति की बैठक सम्पन्न
 

महासमुंद। जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली में बुधवार को कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में एसएमडीसी (स्कूल मैनेजमेंट डेवलपमेंट कमेटी) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्यालय की विभिन्न प्रशासनिक एवं बुनियादी समस्याओं पर चर्चा हुई और उनके निराकरण के लिए ठोस निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था, सुविधाओं की स्थिति, भोजन एवं छात्रावास से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। विद्यालय प्रशासन एवं समिति के सदस्यों ने इन मुद्दों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे विद्यालय की जरूरतों को प्राथमिकता दें और विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा एवं सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें।
इस अवसर पर कलेक्टर  विनय कुमार लंगेह द्वारा विद्यालय में हाल ही में निर्मित ’अतिरिक्त कक्षों’ का ’लोकार्पण’ किया गया। बैठक के उपरांत कलेक्टर ने विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने छात्रों को मेहनत और अनुशासन के महत्व को समझाया और उनकी पढ़ाई व भविष्य से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

Back to top button
error: Content is protected !!