A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

मुरादाबाद में तेंदुए ने किसान पर हमलाकिया: खेत में छिपा था, किसान डंडा लेकर दौड़े तो भागा

मुरादाबाद में तेंदुए के हमले में एक किसान लहुलुहानहो गया। गेहूं के खेत में छूपे तेंदुए ने खेत में काम कररहे किसान पर अचानक हमला किया। हमले में किसानका हाथ बुरी तरह जख्मी हुआ है। चीख पुकार होने परआसपास खेतों पर काम कर रहे किसानों ने डंडे लेकरतेंदुए को दौड़ाया। घायल किसान को मुरादाबाद के एकनिजी अस्पताल में भती कराया गया है।

मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के गांव नक्शंदाबादमें पिछले कुछ दिनों से तेंदुआ दैखा जा रहा है। इसकाएक वीडियो भी वायरल हआ था। स्थानीय लोगों ने वनविभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग भी की थी, लेकिनकिसी ने कोई ध्यान नहीं दिया।

ताजा घटना इसी इलाके के गांव बगिया सागर की है।यहां के रहने वाले मलखान सिंह (55) सोमवार देर शामअपने खेत पर काम करने गए थे। वहां गेहूं के खेित मेंछिपे तेंदुए ने किसान पर हमला कर दिया।तेंदुए के हमले में घायल किसान।

किसान ने जान बचाने के लिए शोर मचाया और तेंद्एसे काफी संघर्ष किया। शोर सुनकर आसपास के खेत मेंकाम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए। किसानों द्वाराशोर मचाने और डंडे लेकर उसकी ओर दोड़ने से तेंदुआखेतों की तरफ भाग गया। तेंदुए की सूचना पर किसानके परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को सीएचसी कांठलेकर पहुंचे। जहां किसान की हालत नाजुक देखते हुएमुरादाबाद रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद से क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है।ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी है। वनविभाग के रेंजर गिरीश चंद्र ने बताया कि छजलैट थानाक्षेत्र के गांव बगिया सागर से तेंदुए द्वारा किसान परहमला करने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद मौकेपर पहुंचकर निरीक्षण किया गया है। गांव में तेंदुए कोपकड़ने

Back to top button
error: Content is protected !!