A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

पीलीभीत में आम आदमी पार्टी ने किया होली मिलन कार्यक्रम

पीलीभीत। मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने राम वाटिका कॉलोनी स्थित आप जिला महासचिव एड. संजय कुमार जी के आवास पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन जिला महासचिव एड. संजय कुमार जी ने किया। जिसमे आम आदमी पार्टी के समस्त कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित प्रान्त उपाध्यक्ष/पीलीभीत प्रभारी एड. सुनीता गंगवार ने समस्त कार्यकर्ताओ, पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की और कहा हमे पीलीभीत की समस्त जिला पंचायत की सीटों पर चुनाव लड़ना है प्रत्याशियों को चिन्हित कर उनसे बात करने की शुरुआत करने को कहा।
जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कार्यकर्ताओ से कहा कि हमे गांव गांव में रचनात्मक कार्य करने हैं एवं सड़कों, स्कूल, अस्पतालों के मुद्दों को चिन्हित कर उन्हें तहसील से लेकर जनपद तक उठाना है।
पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी पूरनपुर विधानसभा विनोद कुमार भारती जी ने कहा की जनपद की कई जिला पंचायत वार्डो से हमे कई प्रत्याशी सम्पर्क कर चुके हैं, इस बार आम आदमी पार्टी पीलीभीत पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी।
कार्यक्रम में प्रवक्ता प्रेमनारायण कश्यप, अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष राम सिंह सोनकर जी, पीलीभीत विधानसभा अध्यक्ष एड. ओपी शास्त्री,राघव गिहार,ललौरीखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष देवदत्त मिश्रा,बबलू,हरप्रसाद वर्मा,लालू,नारायन गिरी, चिरौंजी लाल आदि कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!