
गौ तस्करी के स्थाई वारंटी पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार द्वारा टीम बनाकर छापा मारने के लिय पुलिस टिम रवाना किया गया था। मुखबीर से सूचना मिली कि गौ तस्करी का स्थाई वारंटी राकेश
जायसवाल पिता पूनम चंद जायसवाल उम्र 21 वर्ष पता बाण गंगा थाना बाण गंगा जिला इंदौर मध्य प्रदेश मुंगेली क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिसके पालन में टीम द्वारा मुंगेली से स्थाई वारंटी राकेश जायसवाल पिता पूनम चंद जायसवाल उम्र 21 वर्ष साकिन बाण गंगा थाना बाण गंगा जिला इंदौर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया दिनांक 18 .3.2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पचपेड़ी श्रवण कुमार ,स.उ.नि शिवकुमार साहू , आरक्षक छत्रपाल डहरिया, आरक्षक गजपाल जांगड़े , आरक्षक सुखदेव मंड्रे का विशेष योगदान रहा।