ताज़ा खबर

जमशेदपुर धार कार से घूम-घूम कर मांग रहा था रंगदारी, पुलिस ने पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

 

जमशेदपुर: जमशेदपुर पुलिस ने सुंदरनगर थाना क्षेत्र से रंगदारी की मांग कर रहे एक अपराधी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी विधाता तंतुबाई सुंदरनगर का रहने वाला है और वह डकैती सहित विभिन्न मामलों में अब तक छह बार जेल जा चुका है।

ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने जानकारी दी कि वह पिछले कई दिनों से एक महंगी कार से घूम-घूम कर क्षेत्र के दुकानदारों को पिस्टल का भय दिखा कर रंगदारी की मांग कर रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिलने पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की गई।

इसी बीच सुंदर नगर पोस्ट ऑफिस रोड के समीप अपराधी के होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की। इसके बाद विधाता ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस द्वारा तलाशी के क्रम में उसका पास से एक पिस्टल, गोल्फ स्टिक और मोबाइल बरामद हुआ।

Back to top button
error: Content is protected !!