
साहिबगंज। जिला खनन पदाधिकारी कृष्णा किस्कू व जिला परिवहन पदाधिकारी मिथलेश चौधरी ने संयुक्त रूप से बीते बुधवार की देर रात्रि राधानगर थाना क्षेत्र में अचानक अवैध मिट्टी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।इस दौरान दोनों पदाधिकारी ने कटहलबाड़ी चौक में छापेमारी कर अवैध मिट्टी लदा सात ट्रैक्टरों को जब्त किया है।जब्त किए गए सभी ट्रैक्टरों को राधानगर थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया है।जानकारी के अनुसार डीएमओ एवं डीटीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि राधानगर थाना क्षेत्र में गंगा नदी किनारे से अवैध मिट्टी का उत्खनन कर विभिन्न चिमनी भट्टा में बेचा जा रहा है।वही त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने उधवा-सिरासिन मुख्य सड़क स्थित कटहलबाड़ी चौक के पास छापेमारी कर सात ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया।वहीं प्रशासन के इस कार्रवाई से ट्रैक्टर चालकों में हड़कंप मच गया है। हालांकि विगत कुछ दिनों पहले प्रभारी एसडीओ राजमहल ने अवैध मिट्टी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापेमारी की थी।इधर प्रभारी एसडीओ के द्वारा छापेमारी किए जाने के कारण मिट्टी गंगा किनारे से हो रहे मिट्टी उत्खनन पर विराम लग गया था। लेकिन मिट्टी माफियाओं ने प्रशासनिक शक्ति को दरकिनार करते हुए पुन: रात के अंधेरे में मिट्टी उत्खनन कार्य को अंजाम दिया जाने लगा था। ज्ञात होगी माफिया के द्वारा थाना क्षेत्र के उत्तर पलासगाछी, पूर्वी तथा पश्चिमी प्राणपुर व श्रीधर 11 पंचायत के गंगा किनारो से अवैध रूप से मिट्टी उत्खनन कर विभिन्न चिमनी भट्ठा में बेचा जा रहा था। इस कार्य पंजाब देने के लिए लगभग एक सौ से अधिक ट्रैक्टर लगे हुए थे।इस संबंध में थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि मिट्टी लदा सात ट्रैक्टरों को सुरक्षित थाना परिसर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि पदाधिकारी के निर्देश पर आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला परिवहन कार्यालय को भेजा गया है।