
इटियाथोक(गोंडा)
शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद का इटियाथोक, हरैया झूमन ग्रामसभा में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया।पदाधिकारियों ने लोगों से संपर्क कर संगठन की गतिविधियों में हिस्सा लेने की अपील की।
अहिप विभाग संगठन मंत्री शिव राम सिंह,विभाग महामंत्री फूल चंद्र आर्य ने इटियाथोक व हरैया झूमन ग्राम सभा के लोगों से संपर्क किया और अधिक से अधिक लोगों को अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद में शामिल होने का अनुरोध किया।इटियाथोक बाजार के संतोष चौरसिया,श्रवण कौशल,राजू जायसवाल,अरविंद वर्मा हरैया झूमन के विश्वनाथ जैसवाल,अजय कश्यप को संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई।इसके अलावा सभी ग्राम पंचायतों में हिंदू केंद्र की स्थापना के विषय पर चर्चा की गई।