
सिद्धार्थनगर, बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक, उच्च
प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के निरीक्षण में 19 शिक्षक,
21 शिक्षामित्र और आठ अनुदेशक अनुपस्थित मिले हैं। जनपद,
तहसील और ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ ही
अन्य अधिकारियों के निरीक्षण में गैरहाजिर पाए गए इन सभी के
खिलाफ बीएसए ने निरीक्षण तिथि का वेतन और मानदेय कटौती
करने का आदेश जारी किया है।
21 जनवरी से छह फरवरी के बीच हुए निरीक्षण के दौरान
अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों मे अनुपमा पांडेय,
रश्मि गुप्ता, अनूप कुमार पाठक, श्रेया तिवारी, संजय कुमार
मौर्य, ज्योति यादव जया शुक्ला, शारदा चौबे,
निशा, दीपिका सिंह, ज्योति वर्मा, विनोद कुमार यादव, सर्वेंश
कुमार पांडेय, शशांक गुप्त, रुकमणि देवी, नीतू सिंहशामिल हैं।
शिक्षामित्रों में नीतू श्रीवास्तव, गया प्रसाद,
सदानंद दुबे, किरनबाला दुबे, शशिबाला मिश्रा, शशि सिंह, रोली
श्रीवास्तव, विष्णु प्रताप
यादव, पूनम श्रीवास्तव, शैल कुमारी, सीताराम, कुमारी अलका
पांडेय, प्रीती निषाद, राम कुमार यादव, राजेंद्र प्रसाद, अजय
कुमार यादव, कुमारी सरोज भारती, अजय कुमार यादव,
रामराज, अखिलेश कुमार यादव,औंजनी पांडेय गैरहाजिर रहीं।
वहीं अनुदेशकों में
राम भवन चौधरी, नीलम भाष्कर, वंदना पांडेय, दिव्या त्रिपाठी,
प्रमोद कुमार, प्रीती मिश्रा, आशीष त्रिपाठी, अतुल वम्। शामिल
हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि
अनुपस्थित सभी का एक दिन का वेतन कटौती के लिए संबंधित
बीईओ को निर्देशित किया गया है। कटौती के संबंधथ में मानव
संपदा के सर्विस बुक पर अंकन करने के लिए कहा गया है।