जैसलमेरताज़ा खबर

अमरसागर स्थित दो जिनालयों की वार्षिक ध्वजा हर्षोल्लास के साथ आयोजित

लौद्रवपुर पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट के तत्वावधान में अमरसागर ग्राम में स्थित प्राचीन जिनालयों की वार्षिक ध्वजा हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित की गई।

अमरसागर स्थित दो जिनालयों की वार्षिक ध्वजा हर्षोल्लास के साथ आयोजित

रिपोर्टर/ कोजराज परिहार 

श्री जैसलमेर लौद्रवपुर पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट के तत्वावधान में अमरसागर ग्राम में स्थित प्राचीन जिनालयों की वार्षिक ध्वजा हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित की गई। प्रवक्ता पवन कोठारी ने बताया कि अमरसागर ग्राम जिनालय एवं डूंगरसी जिनालय में स्थापित परमात्मा ऋषभदेव भगवान के जिनालयों की वार्षिक ध्वजा प्रति वर्ष माघ वदि त्रयोदशी को आरोहित की जाती है। जिनागमों अनुसार भगवान ऋषभदेव इस अवसर्पिणी काल के प्रथम तीर्थंकर हुए हैं। उनका मोक्ष कल्याणक माघ वदि त्रयोदशी को अष्टापद पर्वत से 108 साधुओं सहित हुआ था।अतः इस दिन को मेरू त्रयोदशी के रूप में भी मनाया जाता है।इसी दिन विधिपूर्वक अमरसागर ग्राम जिनालयों की वार्षिक ध्वजा आरोहित कर अष्टप्रकारी पूजन‌ किया गया। क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष महेंद्र भाई बाफना ने मंत्रोच्चारों के द्वारा पूजन विधि करवाई। अभिजीत मुहूर्त में पुण्याहाम् पुण्याहाम् प्रीहंताम् प्रीहंताम् के नाद के साथ नूतन ध्वजा चढ़ाई गई।इस अवसर पर क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष महेंद्र भाई बाफना, प्रवक्ता पवन कोठारी, व्यवस्थापक विमल जैन,सवाई बरड़िया, पुजारी क्षेमचंद शर्मा ललित शर्मा,जाकिर सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!