
पाली में कार ने बाइक सवार को कुचला मौत पीछे से मारी टक्कर सिर के ऊपर से गुजरा पहिया।
पाली में तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। टकराने से बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया। कार का पहिया यूवक के सिर के ऊपर से गुजर गया। युवक की मोके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल के मांच्युरी में रखवा कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के खारड़ा बांध गांव निवासी भगाराम (28) पुत्र सोहनलाल अपनी बाइक से मंगलवार दोपहर फैक्ट्री जा रहा था। इस दौरान हाइवे पर जाला पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रहे एक कार ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दी। भगाराम उछलकर नीचे गिर गया और कार का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। उसे तुरंत इलाज के लिए पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया। जहा जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बॉडी हॉस्पिटल मांच्युरी में रखवाई। परिजन ने बताया भगाराम खारड़ा के पास एक पाइप फैक्ट्री में काम करता था। वह खाना खाकर वापस फैक्ट्री जा रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। होने बताया कि भगाराम की शादी 3 साल पहले जोधपुर जिले के वोहरा वास गांव में हुई। उसे 2 साल का बेटा रौनक है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
भगाराम तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था। उसकी दो बहने हैं तरुणा और रेखा। दोनों की शादी हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल




