A2Z सभी खबर सभी जिले की

आईपीएल मैच पर चल रही थी सट्टेबाजी, तीन सटोरियों को किया गिरफ्तार 

कुचामन सिटी:-कुचामन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल मैच पर सट्टेबाजी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है,मुखबिर से सूचना मिलने के बाद कुचामन एडिशनल एसपी नेमीचन्द खारिया के मार्गदर्शन में थानाधिकारी सतपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ शहर की जैन कॉलोनी में जगदीश प्रसाद मांघनिया के घर पर दबिश कि। जहां से पंजाब और गुजरात के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे तीन सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.उनके कब्जे से लाखों रुपये का हिसाब- किताब, 14मोबाइल और एक लैपटॉप,एक रिकॉर्डर समेत अन्य संसाधन जब्त किए हैं।थाना प्रभारी सतपाल सिहाग ने बताया कि डीडवाना कुचामन जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशानुसार आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए तीन लोगों जगदीश प्रसाद माँधनिया,जितेन्द्र मिश्रा व घनश्याम अग्रवाल को मौके से गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार किए गए तीनो आरोपी कुचामन सिटी निवासी है।थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया की सटोरियों ने पुलिस से बचने के लिए नया तरीका लगाया था।और वे सट्टेबाजी के दौरान काम में लिए जा रहे मोबाइल फोन बिना सिम के ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट के जरिए संचालित कर रहे थे।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया ने बताया की आईपीएल के आगाज के साथ ही शहर में सट्टेबाज सक्रिय होने की सूचना मिली थी और सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए योजना बना ली थी.उन्होंने बताया की गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में और कई लोगों के नाम सामने आए है।पुलिस द्वारा आगे की जांच शुरू कर दी हे ।

goyalh115@gmail.com kuchaman rajasthan

Rajasthan news reporter(हर्षित अग्रवाल)
Back to top button
error: Content is protected !!