
सभी शासकीय स्कूलों के प्राचार्यों का वेतन रोकने का आदेश
बीईओ, बीआरसी, बीएसी एवं सीएसी का भी रोका जाएगा वेतन
खरगोन (प्रवीण यादव )-जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े ने शाला में दर्ज संख्या के अनुसार 80 प्रतिशत से कम अपार आईडी बनाने वाले एवं छात्रवृत्ति के फेल खातों का 100 प्रतिशत अपडेशन नहीं कराने वाले स्कूलों के प्राचार्यों एवं प्रधानपाठकों का माह मार्च 2025 का वेतन रोकने के आदेश दिये हैं। इसके साथ ही इस कार्य में लापरवाही पाये जाने के कारण सभी बीईओ, बीआरसी, बीएसी एवं सीएसी का भी माह मार्च 2025 का वेतन रोकने के आदेश दिये गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी कानुड़े ने सभी प्राचार्यों को दिर्नेशित किया है कि शाला में दर्ज संख्या के अनुसार 80 प्रतिशत से अधिक अपार आईडी शीघ्र जनरेट करें। इसी प्रकार छात्रवृत्ति के फेल खातों के अपडेशन का कार्य शीघ्र शत प्रतिशत पूर्ण करें। इस आशय का प्रमाण पत्र प्राप्त करने बाद ही आहरण संवितरण अधिकारियों को प्राचार्यों, प्रधानपाठकों, बीईओ, बीआरसी, बीएसी एवं सीएसी का वेतन आहरण करने कहा गया है।