
ग्राम पंचायत रसगांव में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया आवास प्लस सर्वे
सेगाँव (प्रवीण यादव ):-जनपद पंचायत सेंगांव के ग्राम पंचायत रसगांव में आवास मेले का आयोजन किया गया। आवास प्लस 2.0 सर्वे अंतर्गत शासन के निर्धारित पात्रता शर्तों के तहत छूटे हुए पात्र हितग्राहियों का सर्वे जन प्रतिनिधियों पूर्व सरपंच सैकड़िया बिलगावे, सरपंच सांता बिलगावे एवं पंच सुभाष की उपस्थिति में पात्र हितग्राही रीना सुनील और राजल काशीराम का सर्वे किया गया।
सेगांव जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रीमा अंसारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सेंगांव जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में आवास प्लस सर्वे का कार्य चल रहा है। जिसमें पात्र हितग्राहियों के नाम 31 मार्च जोड़ने का कार्य किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) विकासखंड समन्वयक गणेश कानूनगो ने बताया कि अब तक 215 आवासहीन का सर्वे किया जा चुका है। सर्वे में ग्राम में कोई भी पात्र हितग्राही नहीं छूटें इसके लिए ग्राम पंचायत के सर्वेयर द्वारा घर-घर जाकर आवासहीनों का सर्वे कार्य किया जा रहा है। सर्वे का यह कार्य 31 मार्च 2025 तक चलेगा। ग्राम पंचायत रसगांव में सर्वे के दौरान क्लस्टर प्रभारी (चेकर्स) मनीष चौहान, सचिव अंतरसिंह चौहान, ग्राम रोजगार सहायक (सर्वेयर) रविन्द्र चौधरी उपस्थित रहे।