
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी । थाना मोतीनगर अंतर्गत जीवन लाल कोरी उम्र 41 साल नि० राजवीनगर वार्ड सागर ने इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि आरोपी राज सोनी, ऋषभ कोरी, देवचंद कोरी ने गंदी गालिया दिया मना करने पर मारपीट कर चोट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी देकर जातिगत अपमानित किया जो थाना पर अपराध धारा 296,115 (2), 118 (1), 3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। इसी क्रम में दिनाँक 31.12.2024 को फरियादी अंकुर पिता नंदकिशोर यादव उम्र 25 साल नि० मोहननगर वार्ड सागर ने इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि आरोपी राज सोनी, सचिन रैकवार ने गंदी गालिया दिया मना करने पर मारपीट कर चोट पहुचाई व जान से मारने की धमकी दिया जो थाना पर अपराध धारा 296,118 (1), 3 (5) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना प्रकरण थाना के मामलो में वक्त दिनांक घटना से फरार चल रहे आरोपी के तलास पतारसी के सार्थक प्रयास किये जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना तंत्र के आरोपी राज सोनी पिता बलराम सोनी उम्र 21 साल नि० बजारिया वार्ड थाने के सामने गढाकोटा थाना गढाकोटा सागर हाल-अप्सरा टॉकिज के पीछे तुलसीनगर वार्ड सागर थाना केन्ट सागर को दिनांक 26.03.2024 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपराध करना स्वीकार किया आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हैं जिनके विरूद्ध विभिन्न अपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है-राज सोनी उम्र 21 साल (कुल अपराध-02) 01.अप.क 1130/2022 धारा 294,323,327,506,34 भादवि 02. अपराध क 1232/2022 धारा 379 भादवि। कार्यवाही में अधिकारी,कर्मचारियों में निरी.जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर, प्रआर नदीम शेख ,प्रआर अरूण दुबे , आर दीपक, आर प्रेम कुमरे, आर राहुल कुमार शामिल रहे।