A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

RSS काशी प्रांत ने लिया समरस और संगठित हिंदू समाज के निर्माण का संकल्प, बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में एकजुटता दिखाने का आह्वान

RSS काशी प्रांत ने लिया समरस और संगठित हिंदू समाज के निर्माण का संकल्प, बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में एकजुटता दिखाने का आह्वान

RSS काशी प्रांत ने लिया समरस और संगठित हिंदू समाज के निर्माण का संकल्प, बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में एकजुटता दिखाने का आह्वान 

वाराणसी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बेंगलुरु बैठक से लौटने के बाद क्षेत्र कार्यवाह डॉ. वीरेन्द्र जायसवाल ने बुधवार को लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र, काशी में आयोजित पत्रकार वार्ता में बैठक में पारित प्रस्तावों और संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी।संघ शताब्दी वर्ष को लेकर बड़े कार्यक्रमों की घोषणा

 

संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर 2025 से 2026 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विजयादशमी 2025 से इस शताब्दी समारोह का भव्य शुभारंभ होगा। इस दौरान खंड स्तर पर गणवेशधारी स्वयंसेवकों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। काशी प्रांत में सवा लाख नए गणवेश बनवाने का लक्ष्य रखा गया है।संघ का विस्तार: 138 नई शाखाएं शुरू

 

डॉ. जायसवाल ने बताया कि काशी प्रांत में संघ का विस्तार लगातार हो रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में 138 नई शाखाएं जुड़ी हैं। वर्तमान में प्रांत में 2851 शाखाएं संचालित हो रही हैं।महाकुंभ में संघ की विशेष भागीदारी

 

प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. मुरारजी त्रिपाठी ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान “एक थाली-एक थैला” अभियान के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा को बढ़ावा दिया गया। इस पहल से हर दिन 3.5 करोड़ रुपये की बचत हुई। महाकुंभ में संघ के 9745 स्वयंसेवकों ने विभिन्न सेवा कार्यों में योगदान दिया, जिससे लाखों श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा में मदद मिली।सामाजिक समरसता और सेवा कार्यों पर विशेष जोर

 

संघ की प्रतिनिधि सभा में सामाजिक समरसता से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। काशी के लाजपत नगर में घरेलू हिंसा और नशे की समस्या से 20 परिवारों को बचाने, मिर्जापुर के गोड़सर में धर्मांतरण रोकने और प्रयागराज में वंचित समाज के संतों को कुंभ स्नान में सहयोग देने जैसे कार्यों की सराहना की गई।

 

शताब्दी वर्ष के प्रमुख कार्यक्रमआयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्रमुख हैं:

 

हर गांव, हर बस्ती संपर्क अभियान: 5 से 30 नवंबर 2025 के बीच घर-घर जाकर संघ का संदेश पहुंचाया जाएगा।

 

हिंदू सम्मेलन: फरवरी 2026 तक सभी मंडलों और बस्तियों में सम्मेलन आयोजित होंगे।

 

सामाजिक सद्भाव बैठकें: समाज को जोड़ने के लिए विशेष बैठकें आयोजित की जाएंगी।

 

महत्वपूर्ण नागरिक संवाद: जिला स्तर पर प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद कार्यक्रम होंगेयुवाओं के लिए विशेष आयोजन: संघ के विस्तार और मजबूती के लिए युवाओं को जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

 

होली मिलन समारोह का आयोजन

 

पत्रकार वार्ता के बाद होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें पू. उप्र क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष जी, राष्ट्रधर्म पत्रिका के निदेशक सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख मनोजकांत जी, काशी विभाग प्रचारक नितिन जी, सह प्रांत प्रचार प्रमुख अंबरीष, विश्व संवाद केंद्र काशी के कार्यालय प्रमुख अमित जी सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!