बस्ती

सड़क किनारे बना गड्ढा दे रहा दुर्घटना को दावत, जिम्मेदार सो रहें हैं कुम्भकर्णी नींद

 

जनपद:-सिद्धार्थनगर (यूपी) 

👉 मुख्य सड़क के बगल में खुला छोड़ा गड्ढा, कहीं हो न जाये दुर्घटना, क्षेत्रीय लोगो में रोष।

👉 सड़क किनारे बना गड्ढा दे रहा दुर्घटना को दावत, जिम्मेदार सो रहें हैं कुम्भकर्णी नींद

 

सिद्धार्थनगर- इटवा से बांसी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे गोल्हौरा चौराहे से पूरब रोड के उत्तर तरफ बना गहरा गड्ढा क्षेत्रीय लोगो सहित राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। मुख्य मार्ग होने के कारण 24 घंटे दिन/रात लोगों का आना-जाना लगा रहता है। रात के समय गड्ढा दिखाई नहीं देने से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढे से कई लोग चोटिल हो चुके हैं। एक ग्रामीण ने बताया कि वह भी कई बार इस गड्ढे में गिरकर चोटिल हो चुका है वहीं आस- पास के लोगों ने बताया कि हम लोग भी कईबार गिरते गिरते बचे हैं। क्योंकि दिन के समय में तो यह गड्ढा दिखाई दे जाता है, लेकिन रात के समय में इसका पता नहीं चलता और लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। क्षेत्रीय लोगो बलराम, छोटे,कृष्ण सिंह, संजीव कुमार,मनोज कुमार व सोनू आदि ने बताया कि सड़क पर बने गड्ढे को एक से डेढ़ महीने बीत चुके हैं मगर गड्ढे के ऊपर ढक्कन👒 नहीं रखवाया गया। 

रात के समय बढ़ जाती है अधिक परेशानी!

ग्रामीणों का कहना है कि गड्ढा सड़क के बिल्कुल किनारे पर बना हुआ है। गड्ढे के कारण रात के समय सामने से आ रहे वाहनों की तेज रोशनी से आखें चौंधिया जाती हैं जिससे परेशानी अधिक बढ़ जाती है। 

रात के समय सड़क पर रोशनी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। वहीं वाहनों की लाइटों में गड्ढा स्पष्ट दिखाई नहीं देता। कई बार वाहन चालक गड्ढे में गिरकर हादसे का शिकार हो चुके हैं। क्षेत्रीय लोगो ने वरिष्ठ अधिकारियों से सड़क किनारे बने गड्ढे के ऊपर 👒 रखवाने की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!