A2Z सभी खबर सभी जिले की

वरिष्ठ नागरिक एकता मंच ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों का किया सम्मान

श्रेष्ठ समाज के निर्माण के लिए बच्चों एवं युवाओं को अपनी संस्कृति की जानकारी एवं अच्छे संस्कार दें : घनश्याम देवांगन

भिलाई। वरिष्ठ नागरिक एकता मंच ने संस्कार विहार कालोनी कुरूद में समारोह का आयोजन कर नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों का सम्मान किया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक महासंघ के सलाहकार घनश्याम कुमार देवांगन ने की।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जनता की सेवा करना ही जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों का प्रथम कर्तव्य है। कार्य करने हेतु मिले हुए अवसर को जनता जनार्दन की सेवा में लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ समाज के निर्माण के लिए बच्चों एवं युवाओं को अपनी संस्कृति की जानकारी एवं अच्छे संस्कार दें ।

समारोह को जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी देवांगन, सरपंच जीवनलाल देवांगन आदि ने भी संबोधित किया।

सम्मानित होने वाले जनप्रतिनिधियों में खैरागढ़ जिला पंचायत सदस्य भुनेश्वरी देवांगन, सरपंच जीवनलाल देवांगन, संतराम देवांगन, विश्वनाथ वर्मा, शिव प्रसाद साहू, कुलेश्वर साहू, किशन सोनी, ताम्रध्वज सहारे, मुकुंद दास, शिवकुमार, जगदीश साहू, परसू साहू, रघुनंदन देवांगन, सीडी मानिकपुरी, विश्वकर्मा, धर्मराज चौधरी आदि शामिल हैं ।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष हुकुमचंद देवांगन एवं आभार प्रदर्शन सचिव विश्वनाथ वर्मा ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!