उत्तर प्रदेशबस्तीसिद्धार्थनगर 

कपड़ा सिलाने जा रही दो युवतियों का अपहरण करने की कोशिश , ग्रामीणों की सतर्कता से बचीं जान

✍️अजीत मिश्रा(खोजी)✍️

सिद्धार्थनगर: कपड़ा सिलाने जा रही दो युवतियों का अपहरण करने की कोशिश , ग्रामीणों की सतर्कता से बचीं जान।

सिद्धार्थनगर(यूपी)

सिद्धार्थनगर जनपद के पथरा थाना क्षेत्र के एक गांव में आज एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। 

सिद्धार्थनगर जनपद के पथरा थाना क्षेत्र के एक गांव में आज एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। कपड़ा सिलाने जा रही दो युवतियों को बलरामपुर के दो युवकों ने अगवा कर लिया।

जानकारी के अनुसार, युवतियों को इनोवा गाड़ी (नंबर MH 05 CU 5153) से ले जाया जा रहा था, तभी पुल पर गाड़ी फंस गई। इस दौरान युवतियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।

घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी और डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस से इस मामले में बातचीत की।युवती के पिता ने थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

दिनदहाड़े हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और चर्चा का माहौल है। यह इस तरह की पहली घटना है, जिसने लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता पर जोर दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

पथरा थाना प्रभारी भाग्यवती पण्डे ने युवतियों के अपहरण के प्रयास की घटना के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस घटना की पूरी जांच कर रही है और हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ जारी है ताकि अपहरण के प्रयास के सही कारणों का पता चल सके।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!