
शाहगंज, जौनपुर , शाहगंज सीमा वर्ती आजमगढ़ के वरदा गांव की 75 वर्षीय गुलाबी देवी को काफी समय से घुटने में परेशानी थी. उन्होंने कई जगहों पर अपना उपचार कराया. लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने आर .के.अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जे.पी. दुबे को दिखाया।
आर .के. अस्पताल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत घुटने का सफल प्रत्यारोपण हुआ है. यह नगरवासियों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि अभी तक कूल्हे और घुटने के रोगियों को इलाज के लिए बाहर बड़े शहरों में जाना पड़ता था. लेकिन, अब यह व्यवस्था आर .के. अस्पताल में हो जाने से मरीज यहीं पर अपना इलाज करा सकेंगे.
काफी समय से घुटने के दर्द से परेशान थी महिला
आजमगढ़ जिला के वरदा गांव की 75 वर्षीय गुलाबी देवी को काफी समय से घुटने में परेशानी थी. उन्होंने कई जगहों पर अपना उपचार कराया. लेकिन, सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने आर के अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जे पी दुबे को दिखाया, जिसके बाद उन्होंने घुटने के प्रत्यारोपण करने की बात बताई. इससे बुजुर्ग महिला महंगे खर्च के बारे में सोचकर घबरा गई.
पूरी तरह मुफ्त हुआ इलाज
इस पर आर के अस्पताल के डॉक्टरों ने जब बताया कि यहां घुटने की प्रत्यारोपण के लिए आयुष्मान योजना के अंतर्गत कोई भी शुल्क नहीं लगेगा. साथ ही इलाज के बाद महिला को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. घुटना प्रत्यारोपण डॉक्टर जे पी दुबे करेंगे. इस पर महिला तैयार हो गई. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने महिला के बाया घुटने का प्रत्यारोपण किय ।
चिकित्सकों का जताया आभार
गुलाब देवी ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत हुए घुटने का सफल प्रत्यारोपण होने के बाद उन्होंने डॉक्टरों को हृदय से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि काफी दिनों से वह घुटनों के दर्द से परेशान थी. पिछले एक साल से वह चल फिर नहीं पा रही थी, उन्हें काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी. घुटने के सफल ऑपरेशन के बाद वह काफी खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह पहले की तरह चल फिर पाएंगी.
चिकित्सकों के मुताबिक आर के अस्पताल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत सफल घुटना प्रत्यारोपण आए दिन किया जा रहा है. इससे मरीजों को बाहर बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा.। यहां पर आयुष्यमान योजना अंतर्गत हड्डी रोग के साथ ही पेट रोग से संबंधित , महिला रोग से संबंधित, गुर्दा रोग से संबंधित सभी आपरेशन मुक्त होता हैं ।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.