
सक्ती समाचार – आज दिनांक 27/03/2025 दोपहर 2:00 बजे शक्ति विधानसभा क्षेत्र के कचहरी चौक में केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी विधायक देवेंद्र यादव, अन्य कांग्रेस नेता कार्यकर्ता को सीबीआई,ईडी,आईटी का दुरुपयोग एवं लोकतंत्र की हत्या करते हुए अस्वैधानिक ढंग से डराने धमकाने का कार्य कर रही है उसके विरोध में बुलंदी के साथ नारा प्रदर्शन करते हुए विरोध किया गया इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष श्री दिगम्बर प्रसाद चौबे,सुश्री अलका जायसवाल,साद्धेश्वर गबेल, राकेश राठौर घनश्याम देवांगन देवेंद्र सोनी राकेश रोशन महंत पार्षद लाला सोनी रथराम पटेल, सत्य प्रकाश महंत अशोक केवट नरेश यादव लीलाधर पटेल समेलाल गबेल अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे