
*पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोफ रेंज में अचानक भड़की आग*
पीलीभीत टाइगर रिजर्व आनंद लाल के पास अचानक लगी आग की लपेट तेजी से फैलने लगी वन विभाग अलर्ट की महोफ रेंज में दोपहर से लगीं आग आनंदताल के पास कंपार्टमेंट के ग्रास लैंड में लगी आग धीरे-धीरे बेकाबू होने लगी। वनकर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवाओं के कारण आग का दायरा बढ़ता गया। रेंज कार्यालय ने मुख्यालय कंट्रोल रूम को सूचना दी। आग की गंभीरता को देखते हुए अग्निशमन विभाग को भी बुलाया गया। तीन दमकल गाड़ियों की मदद से वनकर्मियों की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। डिप्टी डायरेक्टर समेत सभी रेंज के वनकर्मी मौके पर मौजूद रहे। गुरुवार देर रात कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
आग की तीव्रता को देखते हुए अतिरिक्त दमकल गाड़ियां बुलाई गईं और वन विभाग जांच में जुट गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है जंगल में रहने वाले वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए निगरानी बढ़ाई गई है एवं अधिकारियों ने नुकसान के आकलन और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं स्थानीय प्रशासन और वन विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं दमकल विभाग की कई टीमें आग बुझाने में जुटीं हुईं हैं
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में 15 फरवरी से फायर सीजन चल रहा है। शासन से मिले निर्देशों के बाद जंगल क्षेत्र में संभावित आग से बचने को फायर लाइन कटिंग कर कंट्रोल बर्निग की जा रही हैं। वहीं टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से सभी पांचों रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इधर फायर सीजन की सतर्कता के बीच टाइगर रिजर्व की महोफ रेंज में गुरूवार दोपहर कंपार्टमेंट 106 में आनंदताल के समीप ग्रास लैंड में आग गई। धीरे-धीरे आग बेकाबू होने ली। जानकारी लगते ही वनकर्मियों की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास भी किया, मगर तेज हवाओं के चलते आग का दायरा बढ़ता ही चला गया। इस पर रेंज कार्यालय की ओर से मुख्यालय कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई। विकराल होती आग को देख अग्निशमन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई।
सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना हो गई। बताते हैं कि तीनों दमकल गाड़ियों की मदद से वनकर्मी आग पर काबू करने के प्रयास में जुटे हैं। बताते हैं कि आग फायर लाइन के चलते लगी हैं। फिलहाल अभी आग लगने का कारण और आग लगने से कितनी वनसंपदा और वन्यजीवों का नुकसान पहुंचा है, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। बताते हैं कि मौके पर डिप्टी डायरेक्टर समेत सभी रेंज के वनकर्मियों की टीम मौके पर जुटी रही। इधर टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। तीन दमकल गाड़ियां भी मौके पर बुलाई गई हैं। हालांकि नुकसान आदि के बारे में स्थिति शुक्रवार को ही स्पष्ट हो सकेगी। हादसे को लेकर खलबली मची रही।
संवादाता बलदेव संधू पीलीभीत