A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

अवैध शराब के साथ आरोपियों को किया गिरफतार

सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। थाना मोतीनगर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में मे अवैध हथियार ,अवैध शराब विक्रय व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालो के विरूध चलाई जा रही मुहिम के तारतम्य मे मुखविर की सूचना पर थाना प्रभारी मोतीनगर के द्वारा तत्काल एंव प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखविर के बताये स्थान मंगलम स्कूल के पास बाघराज वार्ड पहुंचकर देखा जो एक व्यक्ति घर के बाहर शराब रखकर बेच रहा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे हमराह स्टाफ मदद से पकडकर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम आलोक सितारे ‘पिता सुखलाल अहिरवार उम्र 38 साल नि० मंगलम स्कूल के पास बाघराज वार्ड सागर का होना बताया तथा घर की तलासी लेने पर 06 कार्टून को चेक किया प्रत्येक कार्टून में लाल मसाला शराब के 50-50 पाव कुल 300 पाव (54 लीटर) कीमती 30000 रूपये की शराब मिली आरोपी से शराब को रखने के संबंध में लायसेंस पेश करने को कहा जो कोई लायसेस नही होना बताया। शराब को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी उक्त का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम से दण्डनीय पाए जाने से जप्तशुदा शराब से पृथक-पृथक 04-04 पाव देशी मसाला शराब के सैंपल हेतु निकाल कर सैंपल पंचनामा तैयार कर शील बंद किए गये बाद आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार कर थाना पर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इसी तारतम्य में सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति पानी की।टंकी के पास ईतवारी टोरी सागर पर एक धारदार चाकू लिये बैठा है कि तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखविर के बताये स्थान पहुंचकर देखा जो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टॉफ के घेराबंदी कर पकडकर नाम पता पूछां जिसने अपना नाम वीरू उर्फ वीरेन्द्र पिता जगदीश सोनी उम्र 48 साल नि० गांधी चौक वार्ड सागर का होना बताया। समक्ष गवाहन तलासी ली गई जो एक लोहे का धारदार चाकू कीमती करीबन 200 रूपये की खोसे मिला जिसकी समक्ष गवाहन जप्ती की जाकर एक लोहे का धारदार चाकू के रखने का लायसेंस का होना पूछा जो नही होना बताया आरोपी उक्त का कृत्य अपराध धारा 25 (1-बी) (बी) आर्म्स एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से मौके पर समक्ष गवाहन कार्यवाही की जाकर आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना पर अपराध धारा 25 (1-बी) (बी) आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।।कार्यवाही में अधिकारी , कर्मचारियों . निरी. जसवंत राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर. सउनि सोहन मरावी ,प्रआर जानकी रमण मिश्रा , प्रआर वीरेन्द्र शर्मा , प्रआर सुशील राय . प्रआर नदीम शेख , प्रआर प्रमोद बागरी , आर पवन सिंह . आर रोहित पाठक , आर लखन , आर प्रेम कुमरे शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!