
।। वंदेभारतलाइवटीव न्युज की ओर से सभी को हिन्दू नववर्ष, गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्र की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं ।। । वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर -: आज गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर नागपुर में एक ऐतिहासिक रिकार्ड दर्ज हुआ। नागपुर के गोदरेज आनंदम उत्सव परिवार, जनता जनार्दन जन सुरक्षा समिति, एवं मराठा समाज नागपुर की ओर लगभग 150 फुट ऊंची गुड़ी का निर्माण कर गुड़ी पड़वा पर्व मनाया गया। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार इससे पूर्व इतनी ऊंची गुड़ी पड़वा प्रतिमा नही बनाई गई है। 150फुट ऊंची गुड़ी बनाने का यह ऐतिहासिक रिकार्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया जायेगा। आज के इस भव्य समारोह के लिए गोदरेज आनंदम सिटी गणेशपेठ नागपुर में विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के लिए विभिन्न संगठनों ने मिलकर सहयोग किया। आज सुबह गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर विधिवत पूजा आराधना अर्चना के बाद गुड़ी की स्थापना की गई। गुड़ी पड़वा का यह पारंपरिक त्योहार वेशभूषा ढोल नगाड़ो झांझों की ध्वनि, पारंपरिक नृत्य के साथ मनाया गया। गुड़ी पड़वा हिन्दू नववर्ष का प्रथम दिन होता है, इस अवसर पर महाराष्ट्र में गुड़ी स्थापित करने की परम्परा है। इस अवसर पर नागपुर में 150फुट ऊंची गुड़ी बनाकर इतिहास रचा गया। आज बनाई गई गुड़ी को सुंदर आकर्षक वस्त्र फूलमाला नीम की पत्तियों और चमकदार चॉदी के कटोरे से सजाया गया। आज की इस गुड़ी को बनाने मे तकनीकि पहलुओं का भी ध्यान रखा गया और विशेष तरीके के डिजाइन से तैयार किया गया था। इस ऐतिहासिक अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के नागरिकगण उपस्थित रहे। आज की आकर्षक गुड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार आज के इस ऐतिहासिक रिकार्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में आधिकारिक रूप से दर्ज करवाने को लेकर इसकी अगली प्रक्रिया चल रही है। नागपुर शहर का यह ऐतिहासिक पल भविष्य में अनेकों शहरों के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हो सकता है।