
विदिशा – कुरवाई बिकासखंड के ग्राम सिरावदा मे नव प्रवेशित छात्रों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया स्कुल मे नवांकुर संस्था सिरावदा प्रगति सेवा समिति मेहलुआ सेक्टर विकासखंड कुरवाई जिला विदिशा के द्वारा आज स्कूल चलो हम अभियान के तहत आज मेहलुआ चौराहे पर प्रचार प्रसार किया गया एवं आदर्श ग्राम सिरावदा में बच्चों को स्कूल प्रबंधन एवं समिति के द्वारा बैग एवं टिफिन बॉक्स25 छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए जिसमें माला पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार जी यादव नवांकुर संस्था के अध्यक्ष अर्जुन सिंह जी कुशवाह स्कूल प्रभारी हरिओम जी बैरागी हेमलता रघुवंशी स्कूल के अध्यक्ष सुरेश कुमार मालवीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रिंकी दुबे पुष्प शर्मा सहायिका राम सखी कुशवाहा पुष्पा कुशवाहा एमडीएम स्व सहायता समूह के अध्यक्ष खूब सिंह कुशवाहा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे