
मैनपुरी में पानी की बोतल छूने पर टीचर ने दलित छात्रा की उंगलियां तोड़ दी।
एक्स-रे में दिखाई दे रही टूटी उंगलियां कमरे में बंद करके बुरी तरह से पीटा। कहां अब इस बोतल से पानी कौन पिएगा यह तो अछूत हो गई। छात्र रोते हुए घर पहुंचा छात्र ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई। परिजन छात्रों को हॉस्पिटल ले गए डॉक्टर ने वहां एक्स-रे करवाया एक्स-रे में दो उंगलियां टूटी हुई थी। मामला किशनी थाना क्षेत के हरिपुर कैथोली गांव स्थित नरेंद्र प्रताप सिंह उच्चतम माध्यमिक स्कूल का है 15 साल का छात्र ग्यारहवीं क्लास में पढ़ता है । 
अब जानिए पूरा मामला
कठेरिया गांव के रहने वाले दलित छात्र ने बताया मैं 29 मार्च को स्कूल में पढ़ने गया था। मुझे प्यास लगी तो मैंने स्कूल में मेज पर रखी हुई पानी की बोतल उठा ली। इस बात पर बायोलॉजी टीचर मंगल सिंह शाक्य ने मुझे बहुत ही जाति सूचक गलियां दी टीचर मंगल सिंह शाक्य ने हमें छुट्टी के समय स्कूल के कमरे में अकेले में कमरे में बंद करके पीटा ।
छात्र के पूरे शरीर पर चोट के निशान
टीचर ने कहा तेरी हिम्मत कैसे हुई जो बोतल को छू लिया बोतल अब अछूत हो गई है। और डंडे से बुरी तरह पीटा इससे मेरे हाथ की दो उंगलियां टूट गई मेरी जाघ और जबड़े में भी चोट आई है मैंने एक्स-रे भी करवाया है जिसमें साफ दिख रहा है ।
एसपी से की शिकायत
पीड़ित छात्रा पहले किशनी थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मंगलवार को छात्र अपने परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा वहां एसपी को शिकायत पत्र देकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।