
प्रेस विज्ञप्ति:
माननीय राष्ट्रीय महामंत्री श्री विनोद तावड़े जी का भव्य स्वागत एवं रामशिला मंदिर में पूजन
मध्यमंडल, गया – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री माननीय श्री विनोद तावड़े जी के आगमन पर भाजपा महानगर मध्य मंडल के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं जिले के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
अपने गया प्रवास के दौरान श्री विनोद तावड़े जी ने रामशिला मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और देश एवं समाज की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में उनकी अगवानी की और उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर भाजपा महानगर मध्य के अध्यक्ष श्री मनीष कुमार सोनू ने कहा, “श्री विनोद तावड़े जी का संगठनात्मक अनुभव और नेतृत्व हमें नई ऊर्जा प्रदान करता है। उनके मार्गदर्शन में पार्टी और अधिक मजबूत होगी तथा समाज सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और दृढ़ होगी।”
भाजपा नेता, बिहार प्रदेश लघु उद्योग प्रकोष्ठ के श्री ऋषि लोहानी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि, “श्री तावड़े जी की उपस्थिति से हमें पार्टी की विचारधारा को और प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है।”
इस स्वागत समारोह में महानगर महामंत्री मनीष कुमार गुप्ता, सुमन कुमार लाडो, मीडिया प्रभारी नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष राजन पांडे, महेंद्र गुप्ता सहित कई प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के संकल्प को दोहराया और भाजपा की संगठनात्मक मजबूती व राष्ट्रसेवा की दिशा में निरंतर कार्य करने का प्रण लिया।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
जय हिंद! वंदे मातरम्!