
झाँसी सुरक्षा केंद्र जिला अस्पताल द्वारा पूर्व नियोजित योजना के तहत एक पैरवी मीटिंग, कार्यशाला का आयोजन जिला चिकित्सालय सभागार कक्ष मे किया गया, जिसका शुभारंभ प्रमुख मंडलीय अधीक्षक एवं डॉ० गोकुल प्रसाद की उपस्थिति मे जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम डॉ० दीपशिखा द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का ग्रीन वेलकम किया गया, इसके बाद पीपीटी के माध्यम से यौन संचारित संक्रमण एवं यौन संचारित रोगों पर चर्चा की गई। डॉ० राजीव अग्रवाल (एसआरएल) द्वारा एचआईवी के कारणों एवं बचावों पर चर्चा की गई। शैलेन्द्र यादव दिशा यूनिट द्वारा एनएसीपी एवं एचआईवी ऐक्ट 2017 के बारे मे विस्तार से बताया गया। डॉ० एसके गुप्ता ब्लड बैंक नोडल अधिकारी ने एचआईवी के इतिहास एवं हेप, बी, सी के बारे मे चर्चा की। कार्यक्रम मे एसीएमओ डॉ० जैन, परमार्थ समाज सेवी संस्थान, आहाना, विहान, सुभिक्षा, समाज कल्याण विभाग, डीपीओ विभाग एमओआईसी, आईसीटीसी, डीएसआरसी, एआरटी, एसआरएल, एलटी, एएनएम, आशा, एवं सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र का समस्त स्टाफ ने अपनी सभागिता सुनिश्चित की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विजयश्री शुक्ला शिक्षा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया गया। सम्पूर्ण सुरक्षा मैनेजर अनिल कुमार गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।