A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

भाजपा सदर विधायक पंकज गुप्ता ने अनाथ और असहाय बेटियों के लिए मसीहा बनने का निर्णय लिया है

अविरल सविता जिला रिपोर्टर —
उन्नाव : भाजपा सदर विधायक पंकज गुप्ता ने अनाथ और असहाय बेटियों के लिए मसीहा बनने का निर्णय लिया है | उन्होंने घोषणा की है कि वह चार अनाथ बेटियों की शादी कराएंगे और खुद व अपनी पत्नी के साथ मिलकर कन्यादान करेंगे |

13 अप्रैल को रामलीला मैदान में होगा आयोजन—

शादी का आयोजन 13 अप्रैल को उन्नाव के रामलीला मैदान में होगा , जहां समाज के अन्य लोग भी इस पुनीत कार्य के साक्षी बनेंगे | विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि यह बेटियां भी हमारी अपनी बेटियों की तरह हैं और उनके जीवन की नई शुरुआत में हम उनका पूरा सहयोग करेंगे |

समाज के लिए मिसाल बने विधायक —

चारों बेटियों के परिवार निधन व विपरीत परिस्थितियों के कारण असहाय स्थिति में थे ऐसे में विधायक पंकज गुप्ता ने उनकी जिम्मेदारी उठाते हुए समाज में एक मिसाल पेश की है |

विधायक ने क्या कहा ?

विधायक ने कहा, बेटियां किसी पर बोझ नहीं होती हैं | जब भी समाज के किसी वर्ग को हमारी जरूरत होगी, हम हर संभव मदद करेंगे |

शादी में क्या होंगी खास व्यवस्थाएं ?

  • हिंदू रीति रिवाज से होगी शादी |
  • विधायक और उनकी पत्नी खुद कन्यादान करेंगे |
  • शादी में सभी नवविवाहित जोड़ों को आवश्यक सामान उपहार में दिया जाएगा |

 

समाज ने की सराहना 

विधायक की इस पहल की लोगों ने जमकर सराहना की है |शहर के लोग इसे समाज सेवा की सबसे सच्ची पहल बता रहे हैं 13 अप्रैल को यह चार बेटियां जब ससुराल जाएंगी तो उनके चेहरे पर मुस्कान लाने वाले विधायक पंकज गुप्ता भी उनके पिता समान नजर आएंगे |

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!