
- संवाददाता राहुल कुमार रायबरेली
- वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
तेज रफ्तार कार ने रेडी पट्टी की दुकान सहित चार खड़ी बाइको को रौंदाबछरावां कोतवाली क्षेत्र के बाबुरिहा खेड़ा में तेज रफ्तार कार ने रेडी पट्टी की दुकान सहित चार खड़ी बाइको को रौंदा I उन्नाव की ओर से आ रही थी तेज रफ्तार कार हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल गरीब की रेड़ी पट्टी हुई चूर चूर दुकानदार को भी आई गंभीर चोटे दुकानदार की चलती थी रेडी से रोजी रोटीI
सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल l घायलों में मयंक, शिवा,अनुज, सिराज,धीरेंद्र सोनू जिला अस्पताल रेफर l