जैसलमेरदेश

जिला कलक्टर ने ली अटल भू-जल योजना की बैठक

जिला कलक्टर ने ली अटल भू-जल योजना की बैठक लाईन डिपार्टमेंट फरवरी माह के अन्त तक विभाग के कार्यो के प्रस्ताव प्रस्तुत करें -जिला कलक्टर

जैसलमेर, 09 फरवरी। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने अटल भू-जल योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए लाईन डिपार्टमेंट के अधिकारियों को अधिकारियों को निदेश दिए कि वे इस योजना के तहत अपने-अपने विभागों के कार्यो के प्रस्ताव फरवरी माह के अन्त तक अनिवार्य रुप से भिजवा दें ताकि केन्द्र सरकार के फण्ड से विभाग के कार्यो को किया जाकर लोगों को लाभान्वित किया जा सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि लाईन डिपार्टमेंट इस योजना में पूरी रुचि दिखावें एवं यहां की आवश्यकताओं को देखते हुए कार्यो के प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

जिला कलक्टर ने अटल भू-जल योजना की जिला कलक्ट्री सभागार में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने इस योजना के तहत चयनित पंचायत समिति जैसलमेर, नाचना व मोहनगढ़ के ग्राम पंचायतों एवं गांवों के बारे में जानकारी ली तो नोडल प्रभारी डॉ. इणखिया ने बताया कि जैसलमेर में 25, नाचना में 20 तथा मोहनगढ़ के 19 ग्राम पंचायतों के कुल 246 गांव लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने योजना के लक्ष्य एवं उद्वेश्यों पर भी प्रकाश डाला।

जिला कलक्टर ने इस योजना के तहत विभागों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के आवंटन व खर्च की राशि की जानकारी ली एवं विभागों द्वारा राशि खर्च नहीं करने को भी गंम्भीरता से लिया एवं निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी प्रोत्साहन राशि पूरा उपयोग करें। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को इस योजना में पोली हाऊस की जगह अन्य जल संरक्षण संरचनाओं के कार्यो को उच्च स्तर से अनुमति प्राप्त करने के निर्देश दिए।

भू-जल वैज्ञानिक डॉ.एन.डी. इणखिया ने अब तक की योजना की प्रगति की जानकारी दी एवं बताया कि योजना के जल सुरक्षा प्लान को आगामी 31 मार्च तक अपडेट किया जाना है, इसलिए लाईन डिपार्टमेंट शीघ्र ही कार्य प्रस्ताव प्रस्तुत करें।

बैठक में अधीक्षण अभियंता जलदाय जेराराम, उपनिदेशक कृषि विस्तार राधेश्याम नारवाल, सहायक निदेशक उद्यानिकी, सहायक उपवन संरक्षक, लक्ष्मण स्वामी भी उपस्थित थे।

–000–

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!