
- श्रद्धालु महिलाओं ने काली जी की पूजा अर्चना कर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली बालिकाओं एवं भक्तों ने मुंह में सांग रखकर कला का प्रदर्शन किया
अमौली फतेहपुर विकासखंड कस्बा मुख्यालय अंतर्गत माता काली के मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर जवारा कलश यात्रा निकाली गई शोभायात्रा यात्रा बड़े तालाब के समीप शीतला माता मंदिर से प्रारंभ होकर गांव सभी देवी मंदिरों एवं कूपों पर पूजा अर्चना के बाद तालाब में कन्याओं के द्वारा ज्वारा पूजन के साथ समाप्त हुई चैत्र मास की पूर्णमासी के दिन प्रत्येक वर्ष मां काली के भक्तों द्वारा आयोजन किया जाता है गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा के मुख्य मार्गों एवं गलियों से होकर गुजरी श्रद्धालुओं के द्वारा माँ काली के जयघोष से गांव की गलियां गुंजायमान रही कई बालिकाओं समेत माता काली के दर्जनों भक्तों ने मुंह में शांग रखकर कला का प्रदर्शन करते हुए माता के जयकारे लगाए वहीं कन्याओं एवं महिलाओं के द्वारा नौ दिन तक व्रत रखने के दौरान कलशपूजन कर बोये गए ज्वारों को सर पर रख कर देवी जी के जयकारों के साथ शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रही श्रद्धालुओं ने ढोल मंजीरे के साथ भक्ति गीतों के द्वारा देवी माँ की आराधना करते हुए जयघोष किया शोभा यात्रा के दौरान विनोद तिवारी आनंद शिवहरे जगत त्रिवेदी हरिनारायण त्रिवेदी अवध नारायण बृजेंद्र तिवारी समेत दर्जनों लोगों ने पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं में शीतल शरबत एवं प्रसाद वितरित किया इस दौरान साहब सिंह गौतम राम शंकर सैनी राजेश सैनी कन्हैया लाल तिवारी कृष्ण कुमार तिवारी अनूप पांडे रवि ओमर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालुओं एव महिलाओं ने मां काली की भव्य शोभायात्रा में हिस्सा लिया
Report – Manas Mishra
Vande Bharat Live Tv News