
पीलीभीत। आम आदमी पार्टी द्वारा शहर की काशीराम कालौनी में श्रमदान अभियान चलाया गया जिसके तहत बाबा साहेब संविधान जनक डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की साफ सफाई की एवं माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला महासचिव एड. संजय कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देना है। आम आदमी पार्टी श्रमदान के जरिये रचनात्मक कार्यक्रम के जरिये समाजिक कार्यो को बढ़ावा देना है, जिसके तहत पिछले माह भी एक पार्क में सफाई अभियान कर वृक्षारोपण किया गया था। इस बार भारत रत्न, संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के प्रतीक डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति की सफाई कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर विधानसभा सदर अध्यक्ष एड. ओपी शास्त्री जी ने कहा, “आम आदमी पार्टी केवल राजनीति नहीं करती, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाती है। बाबा साहब की मूर्ति की सफाई कर हम सिर्फ उन्हें श्रद्धांजलि नहीं दे रहे, बल्कि उनके विचारों और योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास भी कर रहे हैं।”प्रवक्ता प्रेम नारायण जी ने कहा, “बाबा साहब का जीवन सामाजिक समता, न्याय और शिक्षा के लिए प्रेरणादायक रहा है। उनकी प्रतिमा की सफाई कर हम यह संदेश देना चाहते हैं कि उनकी विरासत सिर्फ किताबों में नहीं, हमारे व्यवहार में भी दिखनी चाहिए। बाबा साहब ने हमें जो संविधान दिया, वह हर नागरिक को समानता और सम्मान का अधिकार देता है। उनकी मूर्ति की साफ-सफाई सिर्फ एक कर्मकांड नहीं, बल्कि एक विचारधारा के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतीक है। हम चाहते हैं कि उनकी शिक्षाएं समाज के हर कोने तक पहुंचें।”
आम आदमी पार्टी रचनात्मक कार्यक्रमों के जरिये इस तरह के आयोजन करके न सिर्फ क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा कर रही, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का भी संदेश दे रही है। आम आदमी पार्टी का यह प्रयास स्थानीय जनता के बीच सकारात्मक चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में स्वच्छता के प्रति रुचि व जिम्मेदारी को बढ़ावा मिल रहा है।
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि वे समय-समय पर ऐसे अभियानों के माध्यम से समाज सेवा करते रहेंगे और बाबा साहब के विचारों को जनमानस तक पहुंचाएंगे।
कार्यक्रम में ललौरीखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष देवदत्त मिश्रा, श्रीपाल, प्रदीप सिंह, नरेंद्र पाल, हरीश आदि कई कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।