
दो माह से केवल वोर्ड लगा है जन औषधि केंद्र का खुलेगा कब
कालपी(जालौन)
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में जन औषधि केंद्र खोलने की घोषणा की है। इसी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में लगभग दो माह पहले जन औषधि केंद्र को स्थान दिया गया जहां अधिक्रत व्यक्ति ने बेनर पोस्टर लगा दिए और फर्नीचर रख दिया उसके बाद गायब हो गया आज तक यहां कोई दवा नहीं मिल रही है। इसे सफेद हाथी कहा जा सकता है।
आपको बताते चलें कि प्रधान मंत्री जन औषधि योजना भारत के प्रधान मंत्री द्वारा 23-04-2018 को घोषित एक योजना है 2014-2015 में जन औषधि योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना कर दिया गया। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जेनरिक दबाईंयों के दाम बाजार मूल से काफी कम किए गए। और सरकार द्वारा जन औषधि स्टोर बनाए गए जहां जेनरिक दबाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
यहां आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि उत्तर प्रदेश में हर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सी एच सी) में जन औषधि केंद्र खोलने की योजना है इसका मतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को अब सस्ती दबाऐं उपलब्ध होंगीं ये दबाएं बाजार की तुलना में 50से70 प्रतिशत कम कीमत पर होंगी।इन केंद्रों में परिवार नियोजन की दबाएं भी उपलब्ध होंगी।
साथियों कुछ लोगों का मानना है कि जेनरिक दबाएं कम असर दायक होतीं हैं पर यह उनके मन का भ्रम है ।जेनरिक दबाइयां ब्रांडेड या फार्मा दबाइयों के मुकाबले सस्ती होती हैं जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती हैं। प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान मूलत: जनता को जागरूक करने के लिये शुरू किया गया है। ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनरिक मेडिसिन कम मूल्य पर उपलब्ध है साथ ही उसकी क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं है।
पत्र के माध्यम से सी एम ओ जालौन का ध्यान इस ओर आकर्षित करने का प्रयास किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में जनहित को ध्यान में रखते हुए और उत्तर प्रदेश सरकार की मन्शा के अनुरूप कार्य करते हुए यथाशीघ्र जन औषधि केंद्र को शुरु कराया जाए। ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल स