A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा खबरमहासमुंद

पिथौरा ब्लाक के ग्राम कैलाशपुर में हुआ आयशर ट्रैक्टर का डेमो किसानो में दिखा बड़ी उत्साह 

पिथौरा ब्लाक के ग्राम कैलाशपुर में हुआ आयशर ट्रैक्टर का डेमो किसानो में दिखा बड़ी उत्साह 

पिथौरा ब्लाक के ग्राम कैलाशपुर में हुआ आयशर ट्रैक्टर का डेमो किसानो में दिखा बड़ी उत्साह

संवाददाता तिलक राम पटेल वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

आज दिनांक 15/4/2025 को ग्राम पंचायत कैलाशपुर में टैक्टर कम्पनी ओर से ट्रैक्टर का डेमो कार्यक्रम में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों और किसानों ने भाग लिया कार्यक्रम में लोगों का उत्साह देखते ही बना और पूरे आयोजन स्थल पर भारी भीड देखने को मिली आयशर कम्पनी पधारे विशेषज्ञ श्री शेष वर्मा गीतेश यादव ने उपस्थित किसानों को ट्रैक्टर की विशेषताओं इसकी ताकत ईंधन क्षमता खेती में उपयोगिता तथा रख रखाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी किसानों ने न केवल पूरे ध्यान से डेमो को देखा और सुना बल्कि ट्रैक्टर से जुड़े सवाल भी पूछे जिनका श्री शेष वर्मा ने बड़े सहजता और सरलता से किसानों को उत्तर दिया ग्राम के किसानों ने आयशर ट्रैक्टर की मजबूती माइलेज और आधुनिक तकनीक की जमकर सहराना की कई किसानों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से उन्हें नई तकनीकी को समझने और खेती में बेहतर संसाधनों को अपनाने का अवसर मिलता है कार्यक्रम के अंत में ट्रैक्टर का रियल फील्ड डेमो भी किया गया जिसमें खेत में उसकी कार्य क्षमता को लाइव दिखाया गया उपस्थित सभी ग्रामीणों और किसानों ने आयशर ट्रैक्टर की प्रदर्शन क्षमता की जमकर तारीफ की

Back to top button
error: Content is protected !!